गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

वाहन के चपेट में आने से किशोर घायल,करमा/ सोनभद्र( संबादाता)

चार चक्का वाहन की चपेट में आने से किशोर गम्भीर।
गम्भीर हालत देख ट्रामा सेंटर हुआ रेफर

करमा थाना क्षेत्र के इमामबाड़ा के पास एक किशोर को मिर्जापुर की तरफ से आ रही चार चक्का वाहन चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।आनन फानन में परिवार वालों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्मा थाना क्षेत्र के अंतर्गत इमामबाड़े के समीप रविवार को सुबह 10:00 बजे अपने बाइक से रज्जब 18 वर्ष पुत्र अशरफ पेट्रोल टंकी पर तेल लेने गया था कि वापस आते समय मिर्जापुर की तरफ से तेज गति से आ रही चार चक्का वाहन की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया

परिजनों ने उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही ले गए जहां प्राथमिक केंद्र के करही से गंभीर चोट होने के कारण ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है गाड़ी पकड़ ली गई है आवश्यक कार्रवाई की जा रही है

Related Articles

Back to top button