गोण्डा : समय के विपरीत ही खुलती और बंद हो जाते परिषदीय विद्यालय के स्कूल
दैनिक बुद्ध का संदेश
इटियाथोक/गोण्डा। सरकार शिक्षा में सुधार के लिए कई प्रयास कर रही है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का ढोल पीटा जा रहा है, लेकिन कुछ परिषदीय विद्यालय के शिक्षक समय से पूर्व विद्यालय बंद कर घर चले जाते हैं। इसका प्रतिकूल प्रभाव बच्चों के भविष्य पर पड़ रहा है। सोमवार को शिक्षा क्षेत्र के शिवपुरिया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बंजरिया में शिक्षकों की लापरवाही देखने को मिली। यहां के शिक्षक दो बजे विद्यालय में ताला लटका कर चले गए।
जिसकी जानकारी ग्रामीणों नें मीडिया कर्मियों को दी। मौके पर जाकर देखा तो वहां वाकई में ताला लगा हुआ था। विद्यालय में अध्यनरत बच्चे और शिक्षक नदारत थे। मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय का समय प्रातःलागभग नौ बजे से दोपहर तीन बजे का होता है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या आम है। बीईओ उपेंद्र तिवारी ने कहा कि जांच कर संबंधित शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी।