सिद्धार्थनगर : अभिभावक शिक्षक सम्मेलन से छात्रों में बढ़ती है जागरूकता- दिनेश शर्मा
दैनिक बुद्ध का सन्देश
इटवा,सिद्धार्थनगर। खुनियाव विकास खंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय हरैया प्रथम के परिसर में अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा ने कहा की ऐसे कार्यक्रमों से बच्चो के विकास की समुचित जानकारी मिल पाती है और उनका व्यक्तिगत मूल्यांकन भी हो जाता है अभिभावक के माध्यम से बच्चों की पारिवारिक गतिविधियों की जानकारी मिलती है जो उनके शैक्षिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। हुमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया नामक संस्था और प्राथमिक विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा की बच्चों की नियमित साफ सफाई करना अभिभावक की जिम्मेदारी होती है जिससे विद्यालय आने के प्रति छात्रों की जागरूकता बढ़े।
कार्यक्रम में विद्यालय के विकास में अभिभावको से सुझाव मांगे गए जिससे बच्चों का रुझान पढ़ाई के प्रति बढ़ाया जा सके कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक ने कहा की ऐसे कार्यक्रम जरूरत के अनुसार समय समय पर आयोजित कराए जाते रहेंगे। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सहायक अध्यापक अध्यापिका और संस्था के अजय कुमार उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों की प्रोग्रेस, नियमित साफ-सफाई और नियमित उपस्थिति को लेकर चर्चा की गई। अभिभावकों से उनके बच्चों के विषय में भी जानकारी ली गई। इस कार्यक्रम से अभिभावको ने विद्यालय के विकास में अपने अपने सुझाव व्यक्त किए।