गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

आगामी त्योहार के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी पिपरी नें धर्मगुरूओं के साथ की बैठक, सोनभद्र

 

*आगामी त्यौहार शब ऐ बरात त्योहार के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी पिपरी द्वारा थाना शक्तिनगर पर इसी प्रकार समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने थाना क्षेत्र के धर्मगुरुओं/गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गयी पीस कमेटी की बैठक-*

शनिवार को  क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार द्वारा थाना शक्तिनगर पर आगामी त्यौहार शब ऐ बरात त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से थाना शक्तिनगर क्षेत्र के विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं/सम्भ्रान्त व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों, पत्रकार बन्धु के साथ शान्ति समिति/पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी । इसी प्रकार समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने- अपने थाना क्षेत्र में शान्ति समिति/पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी इस दौरान बैठक में उपस्थित विभिन्न धर्मगुरुओं, सम्भ्रान्त व्यक्तियों एवं पत्रकार बन्धु से वार्ता कर उपरोक्त त्योहार को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से एवं लोकतन्त्र के पर्व को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण से मनाने की अपील की गयी साथ ही सभी से अपील की गयी कि अराजक तत्वों के सम्बंध में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें । इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को भी थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी त्यौहार को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया ।

Related Articles

Back to top button