बस्ती : धूमधाम से मनाया गया बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज में वार्षिकोत्सव
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बस्ती। बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज में वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कोर्यक्रमों के बीच बड़े धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथिति के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक, बस्ती विकास श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुप कुमार तिवारी रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की छात्राओ ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर आतिथियों के स्वागत किया तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून मे मुख्य अतिथि एव विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्र भेट कर उनका स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर छात्राओ को सम्बोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं सह जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि सफलता का कोई शार्टकट नही होता केवल कठिन परिक्षम के माध्यम से ही सफलता आर्जित की जा सकती है और परीक्षा का तनाव कभी अपने ऊपर हावी होने दे।
अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने समय निकालकर कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सह जिला विधान निरीक्षक, वस्ती एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं मीडिया क्न्धु को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रवक्ता संजुम परवीन में बहुत ही खूबसूरत अन्दाज में किया कार्यक्रम को सफलतापूर्ण आयोजन मे विद्यालय की प्रवक्ता अलका पाण्डेय, शबाना अंजुम रीता देवी, खालिदा परवीन, नुसरत फात्मा, अरिफा खातून, नजराना वातशूल प्रेमलता, नाजिश शकील साविती उपाध्याय आदि का विशेष योगदान रहा।