गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : ट्रेन चलने की मांग को लेकर आक्रोशित दिखे व्यापारी

कोरोना काल से बन्द है ट्रेन संख्या 75002 व 75005, जिसे चलाने को लेकर

दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत शोहरतगढ़ व क्षेत्र के कई लोगों ने ट्रेन के न चलने को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। क्षेत्र के उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल शोहरतगढ़ टीम ने कहा कि शोहरतगढ़ के नागरिकों, व्यापारियों और स्वास्थ्य सम्बंधित मरीजों को शोहरतगढ़ से गोरखपुर जाने और आने के लिए कोई सरकारी सुविधा उपलब्ध नहीं है। उक्त के संदर्भ में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल शोहरतगढ़ टीम के अध्यक्ष शैलेन्द्र कौशल व महामंत्री मनोज गुप्ता ने बताया कि प्रश्नगत विषय को लेकर डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल से विगत एक वर्ष के पहले से शोहरतगढ़ से गोरखपुर के लिए डेमो ट्रेन जो कोरोना काल से बन्द है।

ट्रेन संख्या 75002-75005 को चलवाने के लिए कहा गया लेकिन अभी तक संचालन नहीं हो पाया। जबकि सांसद जी को कई बार लिखित एवं मौखिक कहा गया और सांसद जनप्रतिनिधियों के साथ कुछ माह पूर्व जीएम से मिलकर गोरखपुर-गोंडा वाया सिद्धार्थनगर के बीच बंद चल रहे सुबह की डेमो ट्रेन को चलवाने के संदर्भ में बात किया था और आमजनमानस में सप्ताह भर के अंदर ट्रेन चलने की जानकारी भी साझा किया था, लेकिन सांसद महोदय द्वारा ठोस पहल ना किये जाने पर अभी तक सफलता नहीं मिली। जिससें नगरवासियों, व्यापारियों और मरीजों के परिजनों में बड़ा आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने ट्रेन चलवाले का अनुरोध किया है।

Related Articles

Back to top button