गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का जाना हाल, सुनीता सिंह

विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश सुनीता सिंह ने जनपद में भ्रमणशील रहकर विद्यालयों में स्थापित बूथों का किया निरीक्षण, सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश । सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश सुनीता सिंह ने रविवार को जनपद में भ्रमणशील रहकर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण का निरीक्षण विभिन्न बूथों जाकर किया, इस दौरान सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विशेष अभियान दिवस 3 दिसम्बर, 2023 को जिले के पापी, केकराही व करमा के बूथों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कई क्षेत्रों के बी0एल0ओ0 द्वारा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए किये गये कार्यों का गहनता पूर्वक जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि मतदाता सूची के कार्य में शिथिलता न बरती जाये। इस दौरान सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मौके पर उपस्थित निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाता सूची के कार्य में पूरी क्षमता लगाकर कार्य को पूरा किया जाये और जनपद में छुटे हुए मतदाताओं का नाम अधिक से अधिक जोड़ने के कार्य में तेजी लाया जाये, इस दौरान उन्होेंने नागरिकों का नाम मतदाता सूची में नाम जोड़ने, घटाने व नाम में संशोधन करने आदि कार्यों के लिए प्राप्त आवेदन को सुचारू व बेहतर तरीके से रख-रखाव के निर्देश सम्बन्धित को दियें, उन्होंने बी0एल0ओ0 को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर व गांव में घर-घर जाकर मतदाता सूची से मिलान करते हुए छूटे हुए 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के मतदाताओं को चिन्हित कर उनका नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाये, इस दौरान नागरिकों को मतदान के महत्व को समझाते हुए मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए उन्हें जागरूक भी किया जाये और बताया जाये कि अपने मतदान केन्द्र पर जाकर जरूरत के अनुसार फार्म भरकर अपना नाम जोड़, घटा व संशोधन करा सकते हैं। इस मौके पर उप जिलाधिकारी घोरावल अजय कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जागरूप सिंह पटेल, तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार, निर्वाचन कार्यालय के सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button