गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

जनसंघ के संस्थापक डा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी की भाजपा कार्यालय पर मनाई गयी पूण्यतिथि, सोनभद्र

अखण्ड भारत के प्रणेता जनसंघ के संस्थापक डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में भाजपा जिला कार्यालय पर मनाया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धान्जलि अर्पित की। तथा उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने पं0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धासुमन अर्पित की। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा हम सभी को डा0 मुखर्जी के जीवन तथा उनके कार्यो से प्रेरणा लेनी चाहिए और यह संकल्प लेना चाहिए कि स्वहित से बड़ा देशहित होता है। अतः देशहित को ध्यान में रखकर कार्य करें उनके दिये हुए ध्येय को स्थापित करने के लिए निरन्तर परिश्रम करें, यही डा0 मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने दो विधान व दो निशान का विरोध किया जिसके फलस्वरूप तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने डाक्टर साहब को जेल भेजने का काम किया और उन्हें यातनायें भी दी गयी। डाक्टर साहब सदैव ही देश की एकात्मता एवं संस्कृति की रक्षा के लिये समर्पित रहे। देश को परम वैभव पर पहुंचाने के लिये डाक्टर साहब ने स्वयं का बलिदान किया। ऐसे माँ भारती के अमर सपूत को हम सभी नमन करते है और उनके दिखाये हुये मार्ग पर चलने का संकल्प लेते है। उनकी इच्छा थी कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, इसलिए वहां विशेष नियम संविधान और झण्डा नही होना चाहिए संपूर्ण भारत में एक नियम एक संविधान और एक झण्डा हो इसके लिए डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी संघर्ष करते रहे। उनके इस सपने को साकार भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर किया। आज भारत अखण्ड होने के कगार पर है। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्य, ओमप्रकाश दूबे, अशोक कुमार मौर्या, रमेश पटेल, जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता, जिला मंत्री विनोद पटेल, अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत रावत, राघो सिंह, नार सिंह, मंजू गिरी, कैलास तिवारी, सुनिल सिंह, दिलिप चौबे, संदीप मिश्रा, कृपाशंकर कोल, प्रभात पटेल, आशा विश्वकर्मा, चन्दा देवी सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button