गोरखपुर : भरत मिलाप के दौरान निकली भव्य झाँकी का श्रद्धालुओं ने किया फुलो से स्वागत
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला,गोरखपुर। उपनगर गोला में नगर वासियों के सौजन्य से रामलीला मंचन के समापन के दिन भव्य झांकी उपनगर के स्वम्बर मैरेज हाल से निकलकर उपनगर का भ्रमण कर मेला मैदान होते हुए बेवरी चौराहे पर पहुंची फिर वहा से वापस रामलीला स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई। झांकी के दौरान अधिक संख्या में श्रद्धालु भक्तगण भगवान के नारे लगाते और झूमते हुए चल रहे थे। झाकी में भगवान भोलेनाथ भगवान राम लक्ष्मण माता सीता की आकर्षक रूप से सुसज्जित होकर रथ पर सवार रहे। इसके पश्चात भगवान राम और भरत मिलन का बहुत ही मनोरम ढंग से मंचन किया गया जिसे दर्शकगण देखकर भाव विभोर हो गए।
इस मौके पर पुर्व चेयरमैन व चेयरमैन प्रतिनिधि गिरधारी लाल स्वर्णकार व चेयरमैन प्रतिनिधि मुराली प्रसाद ने कहा कि रामलीला में कलाकारों द्वारा भगवान राम और भरत मिलाप का मंचन बहुत ही मार्मिक रहा। भगवान राम और भरत का एक दूजे के प्रति प्रेम समाज को एकता और सौहार्द का संदेश देता है। भाजपा जिला कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन ने कहा कि भगवान श्री राम के चरित्र का सभी को अनुकरण करना चाहिए जो भाई-भाई का प्रेम समाज को संगठित होने के लिए दर्शाता है। इस दौरान शिव प्रसाद वर्मा डॉ अशोक कुमार जायसवाल एलपीएम पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक भागीरथी प्रसाद स्वर्णकार व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार यादव पुर्व सभासद रामशब्द निषाद अनिरुद्ध कसौधन सभासद श्रवण कुमार वर्मा गौरव शाहु युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष शुभम वर्मा आदित्य जायसवाल अनिल अग्रवाल डॉ रवि वर्मा अभय साहू किशन वर्मा विकास जायसवाल डॉ सी के निगम आकाश जायसवाल विक्की चौरसिया विशाल चन्द आकाश अग्रवाल रवि वर्मा चंद्रभान वर्मा रामानन्द निषाद सहित अधिक संख्या में उपनगर के श्रद्धालुगण शामिल रहे।