गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : ग्राम पंचायत मसिना में स्वच्छ भारत मिशन: स्वच्छता पखवाडा मनाया

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। रविवार को जनपद सिद्धार्थनगर के विकास खण्ड जोगिया के ग्राम पंचायत मसिना में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर स्वच्छता पखवाडा मनाया गया। 01 घंटा श्रमदान करने के लिए अपील किया है। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी एसबीएस रंगाराव अपने तय समय पर करौंदा मसिना में पहुँचकर सफाई कर्मियों के साथ झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का शुरुआत किया।उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार,,पी.डी नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, डीपीआरओ पवन कुमार, खण्ड विकास अधिकारी जोगिया अरुण कुमार श्रीवास्तव आदि ने हाथों में झाड़ू लेकर नोडल अधिकारी के सफाई कर लोगों को जागरुक किया। उन्होंने कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि अपने आस पास अगर मिलकर रोज साफ सफाई करेंगे तो हमारा गांव भी साफ सुथरा एवं स्वच्छ रहेगा तो गांव में बीमारियां नहीं फैलेगी। आज उत्तरप्रदेश के हर जनपद ओडीएफ हो चुका है।हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश को उत्तमप्रदेश बनाने का संकल्प लिया है। स्वास्थ्य, शिक्षा, हर घर नल-शुद्ध पेय जल,सामुदायिक शौचालय, हर घर शौचालय की देन है कि आज खुले में लोग शौच करने से परहेज कर रहे हैं। देश की बहुत बड़ी आवादी आज समझ चुकी है कि अगर हम अपने आस पास कूड़ा कचरा इकट्ठा करेंगे तो हम अपने घरों में बीमारी को दावत देने का कार्य करते हैं। इस मौके पर जनपद सि0नगर में नामित नोडल अधिकारी एस.बी.एस. रंगाराव, मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार, पी.डी नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, डीपीआरओ पवन कुमार, खंण्ड विकास अधिकारी जोगिया अरुण कुमार श्रीवास्तव, ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी देवी गुलाम सिंह, थाना कोतवाली जोगिया उदयपुर एसओ यशवंत सिंह व स्टाफ, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मसिना,रोजगार सेवक प्रतिनिधि के के गुप्ता,तथा तमाम ग्रामवासी पुरुष एवं महिला की सहभागिता रही ।

Related Articles

Back to top button