गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न, सोनभद्र

राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत शुक्रवार को विकासखंड करमां के सभागार में ग्राम संगठन के पदाधिकारी महिलाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ। जिसमें 82 महिलाओं ने प्रतिभाग किया।प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी रवि कुमार ने किया । उन्होंने ग्राम संगठन स्तर पर पात्र व्यक्तियों की सूची बनाकर जोखिम निवारण निधि योजना से लाभान्वित करने की बात कही ।मुख्य प्रशिक्षक आशुतोष कुमार त्रिपाठी ने आकलन करना, जोखिम निवारण की पहचान, जोखिम निवारण निधि का वितरण, एवं वृद्धा ,विधवा, दिव्यांग ,बेसहारा लोगों को समूह से जोड़ने की जानकारी दी गई ।दिव्यांग व्यक्तियों को दिव्यांग प्रमाण पत्र, पेंशन एवं 21 प्रकार की दिव्यंगता की जानकारी दी गई ।सरकार द्वारा जारी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं प्रधानमंत्री बंदन योजना, वृद्धा, विधवा ,दिव्यांग योजना, कन्या सुमंगला योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, की जानकारी दी गई ।उक्त अवसर पर ए,डी,ओ आईएसबी अनंत कुमार सिंह ,विंध्यवासिनी मिश्र लहरी, सुरेंद्र पाल ,सरस्वती, समेत काफी संख्या में संगठन की महिलाएं उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button