सिद्धार्थनगर : श्री कृष्ण जन्माष्टमी सभी के लिये सौभाग्यशाली हो- सांसद जगदंबिका पाल
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। सांसद जगदंबिका पाल ने अपने संसदीय क्षेत्र डुमरियागंज के अंतर्गत श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया डुमरियागंज विधानसभा के थाना परिसर डीडई, बांसी विधानसभा के थाना परिसर बांसी, कपिलवस्तु विधानसभा के थाना परिसर मोहाना, थाना परिसर सिद्धार्थ नगर एवं ग्राम रिठिया में तथा शोहरतगढ़ के श्री राम जानकी मंदिर एवं अन्य स्थानों पर पहुंचकर श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया सांसद जगदंबिका पाल ने कहा की श्री कृष्णा भगवान से हमें कर्म करने की प्रेरणा मिलती है श्री कृष्ण भगवान ने अपने उपदेश में कहा है कि कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
क्योंकि मनुष्य ही एक ऐसा प्राणी है जो कर्म करता है, इसलिए कर्म करना प्रत्येक व्यक्ति का धर्म भी है। कर्म करने वाला व्यक्ति ही कर्मवीर कहलाता है। इसलिए हम सभी को कार्य करते रहना चाहिए जब हम कार्य करते हैं तो ईश्वर भी हमारे कार्यों को देखकर हमें उसका फल जरूर देते है। उक्त सभी कार्यक्रमों में हमारे कार्यकर्ता शुभचिंतकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों की उपस्थित रही।