सिद्धार्थनगर : मुख्य सचिव व डीजीपी का अधिवक्ताओं ने फूंका पुतला
दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर। बार एसोसिएशन डुमरियागंज इकाई की एक बैठक तहसील परिसर में मंगलवार को आयोजित किया गया। जिसमें हापुड़ जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से धरने में लाठी चार्ज किए जाने की सभी अधिवक्ताओं ने निंदा की तथा ठोस कार्रवाई की मांग की। अंत में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर के सामने मुख्य सचिव व डीजीपी का पुतला फूंका तथा कार्रवाई को लेकर नारेबाजी की।
पुतला फूकने के बाद अधिवक्ताओं ने मांग किया कि लाठी चार्ज में शामिल अधिकारियों में पुलिसकर्मियों के ऊपर करवाई किया जाए तथा जिलाधिकारी हापुड़ व पुलिस अधीक्षक को तत्काल हटाया जाए। मांग पत्र में यह भी कहा गया कि अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू किया जाए। पुतला फूकने के दौरान आसपास के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। पुतला फूंकने के दौरान अध्यक्ष इंद्रमणि पाण्डेय, महामंत्री राम बहादुर यादव, शैलेंद्र रावत, आशीष श्रीवास्तव, राजेश दूबे, रमन श्रीवास्तव, विकास सिंह, सरस श्रीवास्तव, शिवशंकर चर्तुवेदी, अंशु श्रीवास्तव, नदीम अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
Reporter Abhishek Mishra