गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

ग्रामीणों ने पंचायत भवन मानक विहीन निर्माण की शिकायत पर अधिकारी मौन

दैनिक बुद्ध का संदेश
गोंडा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जहां एक तरफ भ्रष्टाचार मुक्त सरकार की बात कर रही है वही गोंडा जिला के रूपईडीह ब्लॉक में भ्रष्टाचार का बोलबाला नजर आ रहा है जहां पर ग्रामीणों की शिकायतों पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती लीपापोती कर फाइलों को दबा दिया जाता है। ग्रामीणों के अनुसार खरगूपुर डींगुर ग्राम पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा था।जो की पीले दोयम दर्जे के ईट तथा बालू 1/8 सीमेंट लगाकर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन नंबर पर की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इसकी जानकारी ग्रामीण माता प्रसाद तिवारी संदीप कुमार रमाशंकर पांडे जमुना प्रसाद पांडे दद्दन ओझा महेश कुमार पांडे आदि लोगों ने दी। ग्रामीणों की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि जांच करने आए अधिकारियों ने बताया कि पंचायत भवन के निर्माण में 1450000 रुपए बनाने के लिए आया है चाहे तो आप ही लोग बनवा सकते हैं जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि किस तरह से ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा मिली भगत कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। नारायणपुर माफी में कागजों में पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूरा इसी ब्लॉक के ग्राम पंचायत नारायणपुर माफी मे जहां पर भी पंचायत भवन का निर्माण कार्य कागजों में तो पूर्ण कर लिया गया है लेकिन अभी तक पंचायत भवन में ना तो दरवाजा लगाया गया है और ना ही झांकियां में खिड़की तथा सरकार की गाइडलाइन निर्देशानुसार पंचायत भवन में अभी तक सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा है तथा ना ही पंचायत भवन में कंप्यूटर इत्यादि को रखा गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जो भी समस्याएं हैं उसकी जांच कर कर की जाएगी सख्त कार्रवाई।

 

Related Articles

Back to top button