गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जन जन को किया जा रहा है लाभान्वित, प्रभारी मंत्री रवींद्र जायसवाल, सोनभद्र

प्रदेश सरकार के स्टाम्प एवं पंजीयन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार/प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने बृहस्पति वार को करमा ब्लाक के हंस वाहिनी इण्टर कालेज में लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए,इस अवसर पर मंत्री ने उपस्थित लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश मंें समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों के जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, इन योजनाओं के माध्यम से जन-जन का विकास हो रहा है, उन्होंने कहा कि प्रदेश में बालिकाओं को बेहतर उच्च शिक्षा का अवसर प्रदान करने के लिए और उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना प्रारंभ की गयी है, जिसके माध्यम से बालिकाओं को शिक्षा ग्रहण करने के दौरान 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता 6 चरणों में प्रदान की जाती है, इस योजना से प्रदेश में 11.57 लाख बेटियां अब तक लाभान्वित की चुकी हैं, इसी प्रकार से देश के मा0 प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाज के अति पिछड़े व्यक्तियों के जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु हर परिवार को पक्की छत, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय की सुविधा, निःशुल्क गैस कनेक्शन की सुविधा, निःशुल्क विद्युत कनेक्शन और कोविड-19 महामारी के दौरान से लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि पूर्व के समय में गैस सिलेण्डर लेने में लोगों को बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था, अब हर व्यक्ति को सुगमता के साथ गैस सिलेण्डर की सुविधा उपलब्ध हो रही है, इसके लिए उन्हें लाईन में खड़ा होने की आवश्यकता नहीं है, डोर टू-डोर सिलेण्डर की डिलेवरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत गरीब व असहाय लोगों के बेटियों का विवाह भी कराया जा रहा है, एन0आर0एल0एल0 समूह की महिलाओं को बैकिंग काॅरेन्स्पांण्डेन्ट के रूप में बैंक सखी की नियुक्ति की गयी और पी0एम0 स्वानिधि के माध्यम से महिलाओं व पुरूषों को रोजगार के साधन उपलब्ध हो रहे हैं, आत्मनिर्भरता के साथ ही विकास के पथ पर अग्रसर हो रहे हैं, इस दौरान मत्री ने हंस वाहिनी इण्टर मीडिएट कालेज के हाईस्कूल व इण्टर मीडिएड की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक सदर भूपेश चैबे, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चैबे, अशोक चैरसिया, विधायक घोरावल के प्रतिनिधि सुरेन्द्र मौर्या, भाजपा के मीडिया प्रभारी अनुप तिवारी सहित अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button