बस्ती : स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बस्ती। हर्रैया विकासखण्ड के न्याय पंचायत जगदीशपुर के समस्त परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने बुधवार को संविलियन विद्यालय उभाई से स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख हर्रैया प्रतिनिधि भाजपा नेता योगेन्द्र सिंह ने स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया और हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
उन्होंने लोगों को शिक्षा का महत्व बताकर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से परिषदीय विद्यालयों को कांवेंट की तर्ज पर संवारा गया है। यहां शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए निरंतर निर्देश दिए जा रहे हैं। स्कूलों का कायाकल्प कराकर पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें। जिससे न सिर्फ उनका भविष्य संवर सके, बल्कि देश और परिवार का नाम रोशन कर सकें। वरिष्ठ शिक्षक संकुल प्रमोद त्रिपाठी ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में नई तकनीक से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। शिक्षा का बेहतर माहौल है। अच्छी शिक्षा दी जा रही है। सरकार भी सभी बच्चों की शिक्षा को लेकर गंभीर है। रैली में बच्चे तख्ती पर लिखे स्लोगन आधी रोटी खायेंगे, स्कूल जरूर जाएंगे, दीप से दीप जलाएंगे, साक्षर देश बनाएंगे, हम भी स्कूल जाएंगे, पापा मम्मी का मान बढ़ाएंगे, हम बच्चों का नारा है, शिक्षा अधिकार हमारा है, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में जाकर नाम लिखाओ, शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढ़ी है आदि नारों के साथ बोलते हुए गांव में भ्रमण करते रहे। कार्यक्रम का संचालन विवेक कान्त पाण्डेय ने किया। इस अवसर भदावल प्रधान रोशन अली, प्रधान प्रतिनिधि उभाई धर्मपाल यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ हर्रैया के अध्यक्ष सन्तोष कुमार शुक्ल, विद्यासागर वर्मा, रवीश कुमार मिश्र, अविनाश सिंह, देवेन्द्र शुक्ल, संजय विश्वकर्मा, उमाकान्त सिंह, बृजेश मिश्र, मस्तराम यादव, अमित मिश्र, जगदीप वर्मा, विजय प्रकाश, राजकुमार सिंह, सर्वेश वर्मा, महेन्द्र वर्मा, आदित्य सिंह, अनिल कुमार, गोविन्द प्रताप सिंह, अरुण दूबे, हनुमान वर्मा, अरुण कुमार, ज्ञान प्रकाश, नीलम सिंह, उत्तम वर्मा, साकेत मिश्र, मेराज अहमद, प्रदीप शुक्ल, विमलेन्द्र, मधूलिका, सरिता, सुमन त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व अभिभावक उपस्थित रहे।