उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
जोगिया : एसआई अख्तर दरोगा ने दिखाई मानवता
दैनिक बुद्ध का सन्देश
जोगिया,सिद्धार्थनगर। एस आई अख्तर ने मानवता की मिसाल पेस की ।जोगिया चौराहा के पास पोखरे में एक गोवंश अचानक पानी पीने गया और फिसलकर पोखरे में चली गई।
जिसकी सूचना समाज सेवी रवि सांसद प्रतिनिधि ने दी। स्पेक्टर अख्तर ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर लगभग दो घंटे से परेशान गोवंश को बाहर निकाला। जनता में चर्चा के विषय।