बांसी : कंबाइन से लगी आग,दो बीघा में खडी़ फसल राख
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बांसी,सिद्धार्थनगर। खेसरहा थाना छेत्र अन्तर्गत कुर्थिया चौकी में स्थित अंवारी गाँव के सीवान में गेहूं की खडी़ फसल में आग लग गई। अचानक हुई अगलगी से लगभग ढा़ई बीघे तैयार फसल जलकर राख हो गई। घटना सोमवार अपरान्ह 02.00 के आसपास की है। मिली जानकारी के मुताबिक अंवारी गाँव के उत्तर-पूरब सीवान में ग्रामवासी बिक्रम तिवारी किराये की कंबाइन से गेहूं कटवा रहे थे कि उसी दौरान वहां आग लग गई।
मौके पर रहे राजन तिवारी आदि ने बताया कि कंबाइन से एक बीघा गेहूं की फसल कट जाने के बाद कंबाइन आपरेटर गेहूं ट्राली में गिराने के लिए कंबाइन को बैक कर रहा था कि उसी दौरान वहां आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कंबाइन बैक करते समय कंबाइन में हुई शार्ट-सर्किट से आग लगी है। हाल-फिलहाल आग लगने का कारण जो भी हो परंतु इस घटना में बिक्रम तिवारी का लगभग दो बीघा तथा राघव तिवारी का लगभग 10 मंडी खडी़ फसल जलकर राख होने का समाचार है। बताया जाता है कि आग लगने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में जुटे टिकरी पकरिया, छितही, घोसियारी व अंवारी के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद स्वयं के प्रयास से ही आग पर काबू पा लिया।