कपिलवस्तु : कंपोजिट विद्यालय बजहा में आए हुए धन में हेरा फेरी, ग्रामीणों ने लगाया आरोप
दैनिक बुद्ध का सन्देश
कपिलवस्तु,सिद्धार्थनगर। बर्डपुर ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय बजहा में। बच्चों के मध्याह भोजन, फल खिलाने में अनियमितता बताई जा रही है। अभिभावक से लेकर बजहा ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। अविभावक रामदास गुप्ता, मनोज कुमार चौरसिया, विजय कुमार, कलाम अहमद आदि लोगों ने कहा विद्यालय में बच्चो के खेलने की सामग्री, हैंड पाइप रिपेयरिंग, रंगाई के आदि के लिए आए धन का बंदर बाट किया गया है। एक वर्ष में एक लाख रूपये कंपोजिट विद्यालय को मिलने की सूचना है। लेकिन कार्य पच्चीस हजार तक में सिमटा दिया गया है।
फल के नाम पर हफ्ते में दो बार देने का प्रावधान है, लेकिन उसमे भी मात्रा की कमी की जाती है, कभी कभी गैप कर रूपये बचाने का कार्य किया जाता है। बच्चो में तीन पीस अंगूर बाट खाना पूर्ति भी किया जा रहा है। खबर है कि स्कूल में दो बार चोरी भी हुई है, जिसमे पंखा, मोटर, पहले के रखे खेल समाग्री, भारतीय पर्व के लिय रखा साउंड माइक को चोर उठा ले गए। हैंड पाइप से दूषित पानी निकल रहा है,इसके नाम पर भी पैसे निकाले गए हैं। कुछ दिन पूर्व मैदान में लगे चरखा, झूला, स्वीपर सामग्री टूट कर बेकार हो गया है, जिसका प्रधानाध्यापक कोई जिम्मेवारी नही ले रहे है, दूसरे विभाग के लगवाने की बात कह कर पल्ला झाड़ ले रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक है समसुल, हाल ही में दोबारा मोटर, और टोटी लगाने के नाम पर आए पचास हजार रूपये खर्च दिखा अनियमितता बरती गई है। स्कूल की बाउंड्री आधी अधूरी होने के कारण उसमे पशु घुस कर नुकसान भी कर रहे है।