बलरामपुर : रोजगार मेला 24 मार्च को सेवायोजन कार्यालय परिसर में होगा आयोजित
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। जिला रोजगार सहायता अधिकारी आशा वर्मा ने बताया कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार/स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाना तथा हर हाथ को काम सरकार की प्राथमिकताओं में है, इसी क्रम में 24 मार्च, 2023 को प्रातः 11ः00 बजे जिला सेवा योजना कार्यालय रा0आई0टी0आई0 विशुनपुर विश्राम, विकास खण्ड पचपेड़वा तथा जिला समन्वयक, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, बलरामपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन सेवायोजन कार्यालय परिसर निकट उतरौला रोड जनपद बलरामपुर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया जा रहा है
जिसमें हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, परास्नातक, आई0टी0आई0 उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यर्थियों को सेवायोजित कराने हेतु कई कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी। जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि जनपद के इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी उपरोक्त रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अपनी योग्यता अनुसार सेवायोजन पोर्टल ूूू.ेमूंलवरंद.नच.दपब. पद पर ऑनलाइन पंजीयन कराकर कम्पनी में ऑनलाइन आवेदन करा सकते है। अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक योग्यता की छायाप्रति, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो फोटो सेवायोजन कार्यालय पंजीयन रसीद, अभिज्ञान पत्र सहित एवं बायोडाटा सहित रोजगार मेले में सम्मलित हो सकते है। चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।