उसका बाजार : एस आर नेशनल स्कूल एंव सेंट्रल एकेडमी के ऊपर हुआ मुकदमा दर्ज, फर्जीवाड़े का आरोप
दैनिक बुद्ध का सन्देश/अंनत मिश्रा
उसका बाजार,सिद्धार्थनगर। थाना क्षेत्र उसका बाजार में बुधवार को दो स्कूलों पर मान्यता के कागजात में फर्जीवाड़े को लेकर मुकदमा पंजीकृत किया गया। क्षेत्र के एस आर नेशनल स्कूल महुवा सोहास के प्रबंधक सुखराम एवं सेंट्रल एकेडमी पकड़ी के प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।
दोनो प्रबंधकों के ऊपर 419,420,467 आईपीसी के तहत कार्रवाई की गई है। दोनो स्कूल बिना मान्यता प्राप्त सीबीएसई बोर्ड तक चला रहा था जिसके बाद बस्ती मंडल संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेंद्र नाथ के आदेश पर एफआईआर किया गया है। थाना प्रभारी उसका बाजार दिनेश सरोज ने बताया कि जेडी कार्यालय से बाबू तहरीर लेकर आए जिसके बाद दोनो प्रधानाध्यापकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में जब यह एस आर नेशनल स्कूल के प्रबंधक से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय के विषय में जो भी बातें कही जा रही है वह सरासर गलत है। हमने सही ढंग से मान्यता लिया हुआ है वह जांच करें हमें कोई दिक्कत नहीं है।