गोला : कायाकल्प सम्मान समारोह सीएचसी गगहा में आयोजित
दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोला,गोरखपुर। कायाकल्प सम्मान समारोह सीएचसी गगहा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आशुतोष कुमार दुबे मुख्य चिकित्साधिकारी और विशिष्ट अतिथि डॉ नन्द कुमार अपर मुख्य चिकित्साधिकारी थे। सरकार के द्वारा प्रतिवर्ष स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प के मानक पर उनका मूल्यांकन किया जाता है।
मूल्यांकन होने के बाद जो स्वास्थ्य केंद्र कायाकल्प मानक में 75 या उससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं उन स्वास्थ्य केंद्रों को सरकार के द्वारा पुरस्कृत किया जाता है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में गोरखपुर जनपद की कुल 10 स्वास्थ्य केंद्रों को कायाकल्प सम्मान प्राप्त हुआ था। 10 स्वास्थ्य केंद्रों में 1 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गगहा भी था। उसी के तहत आज गगहा में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा की अब हमारे सरकारी अस्पताल प्राइवेट अस्पतालों से मुकाबला कर रहे हैं यहां की सुविधाएं प्राइवेट अस्पतालों के समकक्ष और उससे अधिक हो रही है कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा यह बताया गया कि गगहा स्वास्थ्य केंद्र प्रतिवर्ष उत्तरोत्तर विकास और सुविधाओं से सुसज्जित हो रहा है ।यहां के जनमानस यहां की स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ बीके बरनवाल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गगहा और संचालन श्री अशोक पाण्डेय बीसीपीएम ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर एके सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,डॉ अमित सिंह चिकित्सा अधिकारी, डॉ जमाल अहमद अंसारी, डॉ अर्चना, डॉ प्रमोद नारायण, केके त्रिपाठी, देवेंद्र सिंह, हरिओम सिंह, मोहम्मद खालिद खान, सुरेंद्र सिंह, एके सिंह, वेद प्रकाश यादव, मोहम्मद आरिफ, असलम खान, आनंद मिश्रा, रमजान अली, उस्मान अली, सुनील कुमार, अनिल कुमार, माधुरी गुप्ता ,सीमा यादव ,शाहबानो अंसारी आदि उपस्थित थे।