गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

शोहरतगढ़ : जे०ई० समेत 9 बिजली कर्मचारियों के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा

विद्युत कर्मचारियों के विरुद्ध चिल्हिया थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर।बिजली कर्मियों के निज लाभ व मनमानी रवैये के कारण तहसील प्रशासन को काफी मश्क्कत करनी पड़ी, पुलिस समेत अन्य विभागों के सहयोग के बाद भी विद्दुत आपूर्ति व्यवस्था सफल नही हो सका। इसके पीछे लाइन मैन की संलिप्तता का कारण बताया जा रहा है। शोहरतगढ़ कस्बे में चर्चा है कि गोलबन्द होकर लाइनमैन लोकल फाल्ट करा देते थे, यदि किसी तरह आपूर्ति कुछ पल के लिए हो भी जाती तो, वह रुक नही पाती थी।

जिसे स्थानीय विधायक विनय वर्मा ने 3 दिवसीय धरना नही अपराध कहा है, उन्होंने कहा कि- “ इसे धरना नही क्राइम कहते हैं, सैकड़ों गांवों की रौशनी छीन लेना। प्रदेश में बच्चों के बोर्ड एक्जाम चल रहे हैं। नन्हें-मुन्हें बच्चे बिजली न होने के कारण अँधेरे में रो-बिलख रहे हैं। बिजली के केंद्र, उपकेंद्र सरकारी संपत्ति है। ये जनता के द्वारा दिए हुए टैक्स से बना है। इस तरह अपने निजी स्वार्थ के लिए हजारों लोगों को अंधेरे में रखना एक घिनौना अपराध है। मैं माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करता हूँ कि इस पूरे प्रकरण में संलिप्त बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही सुनिश्चित करें। बिजली हमारे दिनचर्या का एक अहम हिस्सा है और इसमें इस तरह की ग़ैरज़िम्मेदाराना रवैया शर्मनाक है। कल्पना कीजिये कि आप बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का परिवार भी इस तरह की समस्याओं से जूझ रहा होता तो क्या करते आप? किसी भी व्यक्ति का अपनी मांगे रखना उनका अधिकार है लेकिन इसके बदले इस तरह से आम लोगों को परेशान कर और कष्ट देकर मांगे मनवाना अनुचित है।“ बिजली कर्मचारियों के मनमाने रवैये के कारण जब शोहरतगढ़ एसडीएम प्रदीप कुमार यादव ने अवर अभियंता सहित कुल 9 लोगों पर चिल्हिया थाने में धारा 29/23 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया तो प्रशासनिक अधिकारियों को उन्हें धन्यवाद दिया है। उन्होंने लिखा कि-“ ज़िलाधिकारी सिद्धार्थनगर एवं एसडीएम को क्षेत्र में बिजली हड़ताल में शामिल अभियंताओं तथा लाईनमैन के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर दिये गये ज्ञापन के बाद उप जिलाधिकारी शोहरतगढ़ द्वारा अवर अभियंता सहीत कुल 9 लोगों पर चिल्हिया थाने में धारा 29/23 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुक़दमा दर्ज कर दिया गया है। हमारी पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द क्षेत्र में बिजली न होने से व्याप्त समस्याओं से क्षेत्रवासियों को निजात दिलाया जाये। इस कार्यवाही हेतु ज़िलाधिकारी सिद्धार्थनगर एवं एसडीएम को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।“ बहरहाल किये गए कार्यवाही में अवर अभियंता पंकज कुमार, अवर अभियंता विकाश कुमार, एसएसओ हीरालाल, एसएसओ शनि राय, लाइनमैन संदीप कुमार, लाइनमैन राधेश्याम, लाइनमैन अंगद, लाइनमैन विरेन्द, लाइनमैन बीरेंद्र उर्फ चीनक का नाम शामिल है।

Related Articles

Back to top button