गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : पशुपालन विभाग ने किया जनपद स्तरीय जागरूकता गोष्ठी/शिविर का आयोजन

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख विभागों में से एक पशुपालन विभाग सिद्धार्थनगर ने विभागीय योजनाओं,पशुओं के रखरखाव,उनके पालन पोषण से संबंधित जनपद स्तरीय जागरूकता गोष्ठी/शिविर का आयोजन विकासखंड नौगढ़ के रामपुर ग्राम सभा में किया गया। जनपद स्तरीय जागरूकता शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में मा लोकसभा सांसद डुमरियागंज श्री जगदंबिका पाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश मिश्रा,मंडल अध्यक्ष नौगढ़ शैलेंद्र वर्मा, मंत्री विजय यादव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रामपुर अवशेष चौरसिया तथा संचालन पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति ने किया।

जनपद स्तरीय जागरूकता शिविर का उद्घाटन मा सांसद जी द्वारा फीता काटकर एवं गौ पूजन करके किया गया। कार्यक्रम के प्रभारी उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी नौगढ़ डॉक्टर आर बी यादव ने मा सांसद जी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया साथ ही साथ अन्य अतिथि गणों को डॉ जावेद अहमद,डॉ प्रभाकर विक्रम सिंह ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। जनपद स्तरीय गोष्ठी को संबोधित करते हुए मा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पशुपालन के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य कर रही है। माननीय मुख्यमंत्री जी जिस प्रकार से गौ संरक्षण को लेकर गंभीर हैं हम सभी लोगों को भी गौ संरक्षण पर ध्यान देना चाहिए एवं पशुपालन विभाग की वर्तमान में चल रही योजनाओं जैसे केसीसी पशुपालन योजना,सहभागिता योजना, गौशाला सुपुर्दगी योजना,पशु बीमा योजना,कृत्रिम गर्भाधान योजना,बकरी पालन योजना, कुक्कूट पालन इत्यादि का लाभ सभी पशुपालकों को विभाग से संपर्क करके अधिक से अधिक उठाना चाहिए। वर्तमान में चल रही अधिकांश पशुओं में गंभीर समस्या बांझपन से बचाने के लिए पशु चिकित्सालय जाकर पशु चिकित्सा अधिकारी से उचित सलाह लेकर इलाज कराना चाहिए तथा अपने पशुओं को समय-समय पर कीड़े की दवा, हरा चारा, पौष्टिक आहार इत्यादि देते रहना चाहिए। जिससे हमारा देश दुग्ध विकास के क्षेत्र में नंबर वन बना रहे। कार्यक्रम के अंत में मा सांसद जी द्वारा रजिस्ट्रेशन किए हुए पशुपालकों में निशुल्क दवा वितरित की गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नौगढ़ राजेश मिश्रा ने कहा कि पशुपालन विभाग की योजनाएं धरातल पर पहुंचाने के लिए पशुपालन विभाग सदैव तत्पर रहता है, हम सभी को मिलकर इन योजनाओं को सफल बनाना चाहिए। कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा,मंत्री विजय यादव एवं खेसरहा से चलकर आए मंडल प्रभारी केशभान राय ने भी संबोधित किया। गोष्ठी के प्रारंभ में सभी पशुपालकों का रजिस्ट्रेशन किया गया तथा आखिरी में सभी पशुपालकों को निशुल्क दवा वितरण की गई। जनपद स्तरीय जागरूकता गोष्ठी में 680 पशुओं के लिए निशुल्क दवा वितरित की गई। जागरूकता गोष्ठी में जिला पंचायत सदस्य सबलू साहनी, जिला संयोजक अजय गुप्ता, महेंद्र सिंह,शैलेंद्र सिंह, मुरारी सिंह,सोमई मौर्य, प्रधान रोहूडीला दूधनाथ यादव, प्रधान रामगढ़ नसीर अहमद, चंद्रजीत,पप्पू राव,अशोक कुमार सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button