गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : छा गया गोल्डन मैन, सेल्फ़ी लेने के लिये लगी भीड़


दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। सोमवार को पुरानी नौगढ़ पुल पर स्थित सेल्फ़ी प्वाइंट पर एक नयी मूर्ति स्थापित देखकर लोगों की आंखें चुंधियां गयीं. देखते ही देखते सुनहले पीले रंग की चमचमाती मूर्ति के साथ सेल्फ़ी लेने के लिए आते- जाते लोगों का तांता लग गया।

ज़िले के मशहूर साहित्यकार नियाज कपिलवस्तुवी एवं एस आर जी मेंबर अंशुमान सिंह भी नयी मूर्ति देखकर कौतुहल वश रूके तो पता चला कि यह कोई नव स्थापित मूर्ति नहीं बल्कि लोटन ब्लॉक के बिशुनुपुरवा गाँव के कलाकार स्टाइलिश गोल्डन मैन सूरज कुमार हैं. सूरज ने बताया कि वह अपनी पहचान गोल्डन मैन के रूप में स्थापित कर लोगों का स्वस्थ मनोरंजन करना चाहते हैं. लोगों का स्नेह और समर्थन मिला तो इस कला को ही अपनी जीविका का साधन बनाएंगे. सूरज ने बताया कि वह गोल्डन मैन का लुक पाने के लिए सुनहले रंग के पाउडर कलर से अपने पूरे शरीर को सजाते हैं तथा पुतले के रूप में देर तक एकटक खड़े रहने का नियमित अभ्यास भी करते हैं. सूरज ने अपनी कला के प्रदर्शन एवं पूर्वाभ्यास के लिए एक सर्वाधिक व्यस्त स्थान को चुना और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गये. आते- जाते लोगों ने गोल्डन मैन सूरज के साथ सेल्फ़ी लेते हुए उनके सुनहरे भविष्य के लिए अपनी दुआओं और शुभकामनाओं से भी नवाजा।

Related Articles

Back to top button