गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : मिशन शिक्षण संवाद के अनमोल रत्न सम्मान से सम्मानित हुए जनार्दन शुक्ल

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर।मिशन शिक्षण संवाद की तरफ स कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भानपुर रानी डुमरियागंज, में तैनात स. अ. जनार्दन शुक्ल को अनमोल रत्न पुरस्कार व सम्मान पत्र दे कर अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया गया । विद्यालय में नियुक्त होने के उपरांत से हो लगातार विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के प्रयास कर रहे है, जहां विद्यालय में नामांकन संख्या में बृद्धि की वही पर स्वयं के प्रयास से विद्यालय को स्वच्छ व सुसज्जित भवन, फूल पौधों से आच्छादित परिवेश, अभिभावक संपर्क, उपस्थित व ठहराव पर विशेष जोर, दिया तथा अन्य शिक्षकों के सहयोग से खेलकूद व अन्य गतिविधि आधारित शिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका समय सारिणी के अनुसार पठन-पाठन करा कर जहा विद्यालय में शिक्षण का सकारात्मक माहौल बनाया है। वही पर जनप्रतिनिधि के सहयोग से विद्यालय की चहारदीवारी का उच्चीकरण शासन के सहयोग से स्मार्ट क्लास व शुद्ध पेयजल, जन सहभागिता से विद्यालय का रखरखाव व सुरक्षा के प्रयासों का परिणाम भी दिखता है।

विद्यालय की प्रेरक शिक्षण, सांस्कृतिक, सामाजिक गतिविधिया, प्रतिदिन की अलग, अलग साउंड सिस्टम से प्रार्थना का आयोजन, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का नियमित आयोजन, प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय का नियमित उपयोग ज्स्ड के द्वारा शिक्षा पर जोर, विज्ञान के सिद्धांत को प्रयोगों द्वारा कर के सीखने पर जोर, गतिविधियों का आयोजन भी किया जाता है। इन सभी सकारात्मक परिणामों का देन है की विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में ब्लाक व जिला स्तर में पुरस्कार प्राप्त हुआ तथा 2021 में ब्लाक व जिला स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षक व उत्कृष्ट विद्यालय का सम्मान प्राप्त हुआ। उनके इस सम्मन पर सभी ने उनको बधाई दिया।

Related Articles

Back to top button