कपिलवस्तु : सीडीओ ने पर्यटन स्थल में किया पौधा रोपण
दैनिक बुद्ध का सन्देश
कपिलवस्तु,सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्व विद्यालय कैंपस से सटे कपिलवस्तु पर्यटन स्थल परिसर में स्टैट बैंक वित्तीय अनुदान द्वारा एक सौ ग्यारह पौधों का रोपण कराया गया।
जिसके विशिष्ठ अतिथि रहे मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने परिसर में पहुंच कर पौध रोपण किया। उन्होंने इसकी सुरक्षा का जिम्मा खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार को देते हुए कहा कि पौधो का संरक्षण कराना आप की जिम्मेवारी है, पर्यटन स्थल की सौंदर्यता के लिए और कितने पौधो का रोपण होना है। उसकी रूपरेखा तैयार कर कार्य किया जाय। जाली का निर्माण किया गया है। इसको हर पौधो पर लगा,इसकी देख रेख किया जाय। लगा हुआ पौधा कोई सूखने ना पाए,इसकी व्यवस्था रखी जाय,जैविक खाद डाल पौधों का हरियाली रखा जाय। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल रंजन ने एक पौधे का रोपण किया। खंड विकास अधिकारी ने अपने द्वारा एक पौधे का रोपण किया। शाखा प्रबंधक सिद्धार्थ विश्विद्यालय अंकित त्रिपाठी ने पौध रोपण कर पर्यटन स्थल की खूबसूरती की बात कही। इस दौरान मुख्य प्रबंधक कृष्णा प्रसाद, शाखा प्रबंधक अलीगढ़वा अजीत कुमार मिश्र, विवि के जेई रजनीश श्रीवास्तव, ग्राम विकास अधिकारी केशभान यादव, इरफान अहमद, अशोक कुमार, आदि उपस्थित रहे।