गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

सरकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुचाना हमारा लक्ष्य, नवीन, सोनभद्र

सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य-नवीन । उत्तर प्रदेश सरकार के युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल की बैठक नगर के ब्रम्हनगर स्थित जिला कार्यालय पर संगठन के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में बीस वर्षों से युवक मंगल दल के लिए कार्य कर रहे प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कांत पति तिवारी ने संगठन के सभी युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा ही देश के भविष्य है और युवाओ के ऊपर एक मजबूत और सशक्त राष्ट्र बनाने की जिम्मेदारी है।ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के अंदर नेतृत्व गुणों का विकास करने के लिए युवक मंगल दल प्रथम सीढ़ी है। जनपद के हर तबके के लिए युवक मंगल दल ने काम किया है।वहीं कार्यवाहक जिलाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के मंशानुरूप विभागीय अधिकारियों के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर प्रतिभाशाली एंव ऊर्जावान युवाओं की टीम तैयार की जा रही है।टीम तैयार होते ही जनपद के गांव-गांव में जनचौपाल लगाकर केंद्र एंव राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा।जिसमे जनपद के सम्मानित प्रमुख अधिकारी एंव जनप्रतिनिधिगणों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जायेगा।वहीं जिला महामंत्री साहिद खान ने कहा कि जनपद भर में संचालित अवैध पैथॉलाजी एंव डायग्नोस्टिक सेंटर की वजह गरीब,आदिवासियों से मनमाना पैसा वसूलने के बावजूद भी गलत रिपोर्ट दी जा रही है जिससे उनका स्वास्थ्य खराब हो जा रहा है या फिर उनको अपनी जान गवानी पड़ रही है।किसी भी सेंटर पर किसी भी प्रकार के टेस्ट मूल्य चस्पा नही है है।निजी अस्पतालों द्वारा निर्धारित जगहों पर ही जांच करवाने का दबाव बनवाया जाता है,अन्यथा वो रिपोर्ट स्वीकार नही की जाती।साहिद ने कहा कि हमारा संगठन जनहित का कार्य करता है और सरकार के लिए भी।सरकार गरीबों के लिए तमाम योजनाएं चलाती है लेकिन मानवता को ताक पर रखकर कार्य करने वाले कुछ लोगों की वजह से सरकार की छवि धूमिल की जा रही है जो हम कत्तई बर्दास्त नही करेंगे।उन्होंने कहा कि जल्द ही जनपद के जिलाधिकारी से मिलकर ऐसे पैथोलॉजी और डायग्नोस्टिक सेंटर पर कार्रवाई की मांग की जायेगी।वही जिलाउपाध्यक्ष चंद्रभान गुप्ता एंव आईटी सेल के जिला संयोजक नीरज शर्मा ने कहा कि संगठन द्वारा रचनात्मक एंव जनहित के कार्य जारी रहेंगे और युवाओ को सही दिशा में ले जाएंगे।जिससे युवाओ का राष्ट्रनिर्माण में अहम योगदान रहे।उक्त अवसर पर करमा एंव सदर ब्लॉक के प्रभारी गुलाब प्रासाद देशमुख,राहुल सिंह,अशोक दुबे,अजय कुमार आदि लोगों ने संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button