शाहजहाँपुर: गढ़िया रंगीन पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों को किया गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध को संदेश
शाहजहाँपुर। पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के निर्देश पर जनपद के थाना गढ़िया रंगीन पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायालय भेजा गया है।
शनिवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी सुन्दर लाल वर्मा ने टीम में शामिल उप निरीक्षक यादवेंद्र सिंह हेडकांस्टेबल रणवीर सिंह एवँ आरक्षी गौरव शर्मा, देवेन्द्र, निशांत, अभिषेक सैनी, सूरज पाल सिंह, कुलदीप धामा के साथ घेराबन्दी करते हुए थाना क्षेत्र में पड़ने वाले रुद्रपुर चौराहा से जैतीपुर जाने वाले मार्ग पर सुबह के समय एक बाइक पर सवार पड़ोसी जिला बरेली के थाना फतेहगंज पूर्वी के गाँव शिवपुरी निवासी कामिल एवँ गाँव टिसुआ निवासी शाहनवाज को 06 किलो अफीम डोडा पोस्त एवँ एक 12 बोर तमंचा मय कारतूस तथा एक बाइक बरामद करते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों ने पूँछ तांछ करने पर बताया कि वह लोग भमौरा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गाँव हर्रामपुर से डोडा पोस्त लेकर पड़ोसी जिलों में बेंचकर अपने परिवार को पालते हैं। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध थाना पुलिस ने एन डी पी एस एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों को न्यायालय भेजा गया है।