लखनऊ : सरकारी भूमि पर दबंग कर रहे अवैध निर्माण, एसडीएम ने कार्यवाही के दिए निर्देश
लखनऊ: मोहनलालगंज के डिघारी गांव में सरकारी जमीन पर दबंगों द्वारा धड़ल्ले से अवैध निर्माण कराए जाने का मामला सोसल मीडिया पर वायरल हुआ। वहीं ग्रामीणों की माने तो लेखपाल की मिलीभगत से सरकारी जमीन पर निर्माण हो रहा है। मामले को एसडीएम ने संज्ञान में लेकर जांच कर कार्यवाही लिये लेखपाल को निर्देश दिए।
मोहनलालगंज के डिघारी गांव में बेशकीमती जमीन खेल का मैदान व ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण कराए जाने का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद मामले को एसडीएम ने संज्ञान में लिया और जांच कर कार्रवाई करने निर्देश दिए ग्रामीणों ने बताया कि दबंगों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा है निर्माण कराने वाला बाहरी लोग हैं वह गांव का भी नहीं है मामले को लेकर ग्रामीणों में भी आक्रोश व्याप्त है।एसडीम मोहनलालगंज ने बताया कि लेखपाल को निर्देशित कर जांच करा कर मामले में कार्यवाही की जायगी।