गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

चौधरी चरण सिंह की मनाई गयी जयंती, किया याद, सोनभद्र

चौधरी चरण सिंह की मनाई गई जयंती, किया याद , रावटसगंज की स्थित सिंचाई डाक बंगला में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर 121वीं जयंती मनाई गई । और चौधरी चरण सिंह को याद किया गया । जयंती में किसान नेता चौधरी यशवंत सिंह ने कहा कि आज 23 दिसंबर को पूरा देश 'किसान दिवस' मना रहा है। आज के दिन भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म हुआ था। जिन्होंने किसानों के जीवन और स्थितियों को बेहतर बनाने के लिए कई नीतियों की शुरुआत की थी। भारत सरकार ने वर्ष 2001 में चौधरी चरण सिंह के सम्मान में हर साल 23 दिसंबर को किसान दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया । वरिष्ठ नेता रामभरोसे सिंह ने कहा किचौधरी साहब ने सहकारी खेती का विरोध, कृषि कर्ज माफी, कृषि को आयकर से बाहर रखने, किसानों को जोत बही दिलाने, नहर पटरी पर चलने पर जुर्माना वसूलने का ब्रिटिश कानून खत्म करने, कृषि उपज की अंतरराज्यीय आवाजाही पर रोक हटाने और कपड़ा मिलों को 20 प्रतिशत कपड़ा गरीबों लिए बनवाने जैसे शानदार काम किए । पुर्वांचल राज्य जनमोर्चा के महासचिव एड पवन कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने इकोनामिक नाइट मेयर आफ इंडिया समेत कई महत्वपूर्ण पुस्तकें लिखीं। चौधरी साहब का मानना था कि ऐसे उद्योग सृजित होने चाहिए, जिनमें श्रम की मांग ज्यादा हो, जिससे अधिक लोगों को रोजगार मिल सके । इस अवसर पर अशोक कुमार कनौजिया, सुनील कुमार सिंह पटेल, दीपनरायण पटेल, प्रदीप चौहान, संदीप जायसवाल, अशोक आदि लोग उपस्थित थे !

Related Articles

Back to top button