गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

रामलीला बिशेष करमा, डालते हैं एक नज़र, सोनभद्र

रामलीला बिशेष करमा बड़ी पुरानी व मशहूर रामलीला है करमा की , आइये एक नजर डालें करमा रामलीला पर वरिष्ठ समाजसेवी रामलीला समिति के कोषाध्यक्ष राम सजीवन तिवारी के अनुसार लगभग35 वर्ष पहले प्रभु श्री राम की कृपा व प्रेरणा से सर्वप्रथम शिव शंकर तिवारी प्रबंधक व अध्यक्ष दिलीप सिंह ने रामलीला की शुरुआत कराई लोग बताते हैं कि बहुत दूर दूर से लोग आते थे भीड़ रहती थी पूरा पंडाल खचाखच भरा रहता था उसके बावजूद लोग खड़े होकर रामलीला देखते थे समित भी अनुशासित थी 10 वर्षों के बाद रामलीला समिति के प्रबंधक राजेंद्र तिवारी बनाए गए अध्यक्ष दिलीप सिंह ही रहे उसके बाद अध्यक्ष समारू सिंह पटेल को बनाया गया रामलीला अनवरत चलती रही उनके निधन के बाद रामलीला समिति के अध्यक्ष रामपति पटेल को बनाया गया जो वर्तमान में अभी भी अध्यक्ष हैं उनके नेतृत्व में रामलीला इस वर्ष भी 26/ 9/22 से प्रारंभ होगी आइए जिक्र करते हैं एक और समिति की जो रामलीला का मंचन करती है गौरतलब है कि शुरू में रामलीला मंचन के लिए यहां बाहर से पार्टियां बुलाई जाती रही सन 1995 में ग्राम मदैनिया में पंडित प्रेम नाथ शुक्ला के आशीर्वाद व नेतृत्व में आदर्श प्रेम रामलीला एवं नाट्य कला समिति का गठन किया गया है जिसके प्रबंधक पंडित राम विशाले शुक्ल व अध्यक्ष पारसनाथ व संचालक ब्रह्मानंद तिवारी तीनों लोगों के कुशल नेतृत्व में रामलीला अनवरत चली लगभग 5 वर्षों के बाद पुनः समिति के पदाधिकारियों का चयन हुआ जिसमें अध्यक्ष पारसनाथ ही रहे पारसनाथ के अस्वस्थ होने के बाद अध्यक्ष उपेंद्र नाथ को बनाया गया प्रबंधक गजेंद्र नाथ शुक्ला ,व अध्यक्ष, उपेंद्र नाथ तिवारी वर्तमान संचालक इंद्रजीत शुक्ला के नेतृत्व में आज भी रामलीला कुशल व योग्य शिक्षित कलाकारों के द्वारा मंचन होता है 10 दिनों तक पूरा करमा बाजार चहल पहल और भक्तिमय माहौल से भरा रहता है यह जानकारी रामलीला समिति के कोषाध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी राम सजीवन तिवारी ने दिया!

Related Articles

Back to top button