गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यरामपुर

रामपुर : रोडवेज बस और प्राइवेट बस की भिड़ंत तीन की मौत 60 घायल

दैनिक बुद्ध का संदेश
मिलक/रामपुर। हाइवे पर सोमवार की सुबह करीब चार बजे रोडवेज बस और प्राइवेट बस की आमने सामने भिड़ंत हो गयी। टक्कर होने से दोनों बसों के आगे का हिस्सा पूरी तरह टूट गया दोनों बसों में करीब 100 से ज्यादा यात्री सवार थे। जिनमें तीन की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 60 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पांच बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर डीएम जोगिंदर सिंह, एसपी विद्यासागर मिश्र, एडिशनल एसपी अतुल श्रीवास्तव, सीओ आरएस परिहार व कोतवाल धनंजय सिंह मौके पर पहुंचे। दोनो बसों को हाइवे से हटवाया कर अस्पताल पहुंचकर घायलों की जानकारी ली। वहीं जिला अस्पताल हुए रेफरों को देखने के लिए भी जिला प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए हैं।

घायलों के अनुसार प्राइवेट बस से श्रावस्ति के 60 से ज्यादा यात्री गुरुपूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार स्थित शांति कुंज गए थे। रविवार की रात सभी शांतिकुंज से बापस घर के लिए रवाना हुए थे। रविवार को लखनऊ से रोडवेज बस रवाना हुई थी।जिसमे ज्यादातर यात्री सीतापुर के सवार थे जो कि सभी दिल्ली जा रहे थे। रुट डायवर्जन के कारण प्राइवेट बस राँग साइड आ रही थी। मिलक हाइवे पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने दोनो बसों की आमने सामने टक्कर हो गयी। जिसमे दो यात्री व एक रोडवेज चालक की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि लगभग 60 यात्री घायल हो गए। 40 से ज्यादा यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बाकी यात्रियों का मिलक के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button