सिद्धार्थनगर: इटवा पुलिस ने मन्दबुदि लडके को परिजनों को सौंपा
दैनिक बुद्ध का सन्देश
इटवा/सिद्धार्थनगर। तहसील के अन्तर्गत इटवा थाना के प्रभारी ज्ञानेन्द्र कुमार राय ने बताया कि रात्रि 2ः00 बजे के करीब कस्बा इटवा में 10-12 वर्ष का बच्चा घूमने की सूचना पर थाना स्थानीय की कोबरा मोबाइल 0279 में तैनात हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश गौतम व आरक्षी बेचन मौके पर पहुंचकर बच्चे का नाम पता पूछा तो सही से नहीं बता पाया जो काफी भूखा लग रहा था
जिसे खिला – पिलाकर थाने पर लाए सांत्वना दिलाने पर अपना नाम शादाब ग्राम बढ़या थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर बताया थाना स्थानीय पर रात्रि ड्यूटी कार्यालय में तैनात कांस्टेबल मुहर्रिर संदीप कुमार यादव ने जरिए आरडी सेट थाना मिश्रौलिया से संपर्क किया व एक लड़का 10-12 साल शादाब बैठा होने की सूचना दिया इस पर तत्काल मिश्रौलिया थाने पर तैनात मुंशी द्वारा बढ़या में संपर्क किया गया तो ज्ञात हुआ की उक्त लड़का ग्राम खडसरी थाना मिश्रौलिया का है जो मंदबुद्धि है परिजनों को सूचित किया गया आज दिनांक 28/08/2021 को शादाब की मां फातिमा व परिजन थाना इटवा पर आए लड़के ने अपनी मां फातिमा को देखकर पहचान लिया बच्चे द्वारा पहचान करने पर व परिजनों द्वारा बच्चे का नाम शादाब पुत्र अब्दुल सत्तार ग्राम खड़सरी थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर अपना पुत्र बताये नियमानुसार शादाब को उसकी मां फातिमा व अन्य आए हुए परिजनों के साथ थाना स्थानीय से सुपुर्द कर नियमानुसार रुखसत किया गया बच्चे को पाकर परिजन काफी प्रसन्न हुए व पुलिस के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई ।वही लोगों ने इस कार्य से पुलिस की प्रशंसा की और परिजनों ने इटवा पुलिस को धन्यवाद दिया।