गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : यातायात पुलिस ने ट्रक चालकों को नियमों एवं दुर्घटना क़े संबंध में दी जानकारी

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार तथा पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन में दिनांक 17.11.2022 को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अमित कुमार आनंद के मार्गदर्शन, सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर पर्यवेक्षण व देवी गुलाम, क्षेत्राधिकारी यातायात के निर्देशन में यातायात माह नवम्बर 2022 के दृष्टिगत अमरेश कुमार, प्रभारी यातायात द्वारा ट्रक चालकों को एकत्रित करके उन्हें यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की एवं माह नवंबर के जागरूकता अभियान के बारे में बताया गया एवं साथ ही साथ च्।

सिस्टमक़े माध्यम से पुरानी नौगढ़, पकड़ी बाजार, साड़ी तिराहा, बांसी स्टैंड आदि स्थानों पर यातायात जागरूकता से संबंधित प्रचार-प्रसार किया गया एवं पम्पलेट वितरण किया गया एवं वाहन चेकिंग के दौरान खतरनाक तरीके से गाडी चला रहे/नशे में गाड़ी चलाते हुए चालक, बिना हेलमेट फर्राटा भर रहे वाहनों व यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहनों से यातायात पुलिस द्वारा 67 वाहनो से 76000 व जनपदीय पुलिस द्वारा 41 वाहनों से 39000 कुल 108 वाहनों से 11500 क़े शमन शुल्क की कार्यवाही की गयी। प्रभारी यातायात द्वारा सड़क पर अतिक्रमण क़े कारण हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ लोगों व ट्रक चालकों से अपील किया गया की वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करे जिससे होने वाली सड़क दुर्घटनाओ की संख्या में भारी कमी लायी जा सके।

 

Related Articles

Back to top button