गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : चेयरमैन बबिता कसौधन ने बालिका विद्यालय में लगवाया वाटर एटीएम

दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ चेयरमैन बबिता कसौधन ने स्थानीय सेठ रामकुमार बालिका इन्टर कॉलेज में निःशुल्क पेयजल हेतु वाटर एटीएम का विधिविधान से पूजन अर्चन के बाद उसका उद्घाटन किया। वाटर एटीएम के उद्घाटन को लेकर नगर अध्यक्ष बबिता कसौधन ने कहा कि स्थानीय बालिका विद्यालय में पेयजल की समस्या बनी रहती थी। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नगर पंचायत प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप प्रतिबद्ध है इसके साथ ही अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास होगा, कि नगर पंचायत के सभी लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। इस दौरान कालेज की प्रधानाचार्या अंजू मिश्रा ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा शुद्ध पेयजल।

हेतु निःशुल्क वाटर एटीएम लगाया गया है। निश्चित रूप से यहां की छत्राओं को इसका लाभ मिलेगा। विदित हो इसके पूर्व की नगर पंचायत द्वारा विभिन्न चौराहों व वार्डाे में भी वाटर एटीएम लगाया जा चुका है। इस दौरान प्रमुख रूप से अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता, अधिशाषी नवीन कुमार सिंह, कॉलेज प्रधानाचार्य अंजू मिश्रा, अमित कसौधन, संजू पाण्डेय, सोनू निगम उर्फ पहलवान, विशुनदेव तिवारी, लाला गौड़, घनश्याम गुप्ता, लिपिक राजेश तिवारी, बीडी कसौधन, कमलेश गुप्ता, अक्षय कसौधन, अंकित गुप्ता, सूरज निगम आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button