जोगिया : बच्चो को लेकर जमकर मारपीट
दैनिक बुद्ध का संदेश
जोगिया। क्षेत्र चौराहे पर को सुबह की घटना जिसमें 4लोग बुरी तरह से घायल हो गए लैट्रिंग फैकने के विवाद को लेकर दो पटीदारो में जमकर कर मारपीट हो गया जिसमे 4 लोग घायल हो गए गांव ने फोन पर सूचना मिलने पर हम अपने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों सबसे पहले पक्षों को लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल एम्बुलेन्स से पहुंचाया गया।
जहां पर प्राथमिक उपचार के उपरांत दोनों पक्ष उपस्थित थाना मे लाकर जिस पर घायल मे पहला पक्ष प्रीति उम्र 19 वर्ष सुमन 30 वर्ष,सन्दीप 26,वही दुसरे पक्ष के लोग भी घायल हुए इरावती उम्र 45 वर्ष ,गणेश उम्र 15वर्ष ,ओमप्रकाश उम्र 35 वर्ष ,सुभाष उम्र 19 वर्ष ,ज्योति उम्र 25 वर्ष ,गुडिया उम्र 19 मंजू उम्र 45 वर्ष ,विकास 41वर्ष है जोगिया उदयपुर के लिखित तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 175/22 धारा 323, 504,506, 307,452 आईसीसी व प्रीति सहानी पुत्री केवल साकिन जोगिया उदयपुर तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 176/22 धारा 452,323, 354ख् 307 आईपीसी थाना प्रभारी दिनेश कुमार सरोज ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम करवाया गया और कि दोनों को इलाज के बाद थाने पर लाया गया है दोनों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया आगे की कार्रवाई की जाएगी।