उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
नौतनवां : रेलवे अंडरपास में भरा पानी, लोगो के आने जाने में हो रही परेशानी
दैनिक बुद्ध का संदेश
महराजगंज। नौतनवां क्षेत्र के बरवांकला गांव के पास बना रेलवे का अंडरपास दर्जनों गांवों के लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। बारिश का पानी अंडरपास में भर गया है, जिससे लोगों का आना-जाना रुक गया है। सोनौली-गोरखपुर हाईवे से नौतनवा थाना क्षेत्र के चण्डीथान के पूरब एक पीडब्ल्यूडी की सड़क निकली है,।
जिससे होकर बरवांकला, चौतरवां, चमैनिया, भेडही, दुर्गापुर, गोपलापुर, मध्यनगर, बेनीपुर, महुअवा नम्बर एक, सरोतरपुर, रामनगर, चन्दनपुर ,बैरवां बनकटवा आदि गांवों के लोग आते-जाते हैं। बरवांकला गांव के पास रेलवे का अंडरपास बना हुआ है, जिसको पार कर लोग गुजरते हैं। लेकिन कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से इस अंडरपास में पानी भर गया है।