भवानीगंज पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

भवानीगंज/सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 अभिषेक महाजन के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर प्रशान्त कुमार प्रसाद के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज बृजेश कुमार वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में एवं थाना प्रभारी भवानीगंज रामगती के कुशल नेतृत्व में गुरुवार को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 71/2025 धारा 137(2),87,65(1) बीएनएस व = पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित 01 नफर अभियुक्त को चौरा बनगवां पुलिया के पास से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया। वहीं गिरफ्तार वांछित अभियुक्त तौफीक अली पुत्र रहमान अली निवासी ग्राम धुनाही थाना मनकापुर जनपद गोण्डा है। इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल प्रमोद यादव व कांस्टेबल अभय यादव मौजूद रहें।