गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर

कम्प्यूटर की दुकान जल कर हुई खाक, षडयंत्र की आशंका

सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत इटवा के बढ़नी मार्ग पर स्थित एक कम्प्यूटर सेल एण्ड सर्विस की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जल कर राख हो गया। आश्चार्य की बात है कि इस आग की जानकारी किसी को नहीं हुई, सुबह जब दुकान मालिक दुकान खोलने पहुंचे तो इस घटना का पता चला। लोग इसे शार्ट सर्किट से लगी आग बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसके पीछे किसी षडयंत्र की आशंका महसूस कर रहे हैं। इटवा थाना क्षेत्र के पिपरा मुर्गिहवा निवासी शादाब अहमद सिद्दीकी की बढ़नी रोड पर स्थित दूसरी मंजिल पर कम्प्यूटर सेल एण्ड सर्विस की दुकान है। प्रतिदिन की भांति वह रविवार की रात भी लगभग आठ बजे वह दुकान बन्द करके घर चले गये। सोमवार की सुबह जब उन्होंने दुकान खोला तो वह यह देखकर अवाक रह गये, कि अन्दर का सारा सामान जलकर राख हो चुका है। कुल क्षति कई लाख की बताई गई है। उन्हें लगा कि अन्दर शार्ट सर्किट से ऐसा हुआ होगा। लेकिन अगर ऐसा हुआ था तो मुख्य सडक पर हुए हादसे की भनक किसी को क्यों नहीं लगी। क्या समानों के जलने की गन्ध अथवा दुकान से निकलता धुआं भी किसी ने नहीं देखा, यह सोचने की बात है। इस तर्क के आधर पर कुछ लोग इसके पीछे किसी नियोजित षडयंत्र की आशंका बता रहे हैं। हालांकि दुकान के मालिक शादाब अहमद सिद्दीकी ने अपनी तरफ से ऐसी कोई शंका नहीं व्यक्त की है, मगर चर्चाएं है कि बढ़ती ही जा रही हैं। इस सम्बन्ध में तहसीलदार देवेन्द्र मणि तिवारी का कहना है कि लेखपाल को मौके पर भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। आशंका है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!