सिद्धार्थनगर : ब्लॉक संसाधन केंद्र खेसरहा में निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण का शुभारंभ
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत निपुण भारत मिशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। परिषदीय स्कूलों के सभी बच्चों को निपुण बनाने के लिए शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता और गणितीय ज्ञान पर प्रशिक्षित किया जाना है। ब्लॉक संसाधन केंद्र खेसरहा में खंड शिक्षा अधिकारी कमला प्रसाद के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर चार दिवसीय निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण का शुभांरभ किया गया। ब्लॉक संसाधन केंद्र के सभागार और दूसरे बी आर सी सभागार में 50-50 के दो बैच में सौ शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हालांकि कतिपय कारणों से प्रशिक्षण के लिए निर्धारित समय पूर्वान्ह 09.00 बजे के सापेक्ष शुक्रवार को मध्याह्न 12 बजे से प्रशिक्षण कार्य का शुभारंभ हुआ! खण्ड शिक्षा अधिकारी कमला प्रसाद ने प्रशिक्षण की आवश्यकता और महत्व के बारे में बताया कि शिक्षकों की कार्य कुशलता बढ़ाने के लिए समय समय पर विभागीय प्रशिक्षण होते रहते हैं।
सभी शिक्षक प्रशिक्षण को पूरे मनोयोग से प्राप्त करें और इसका उपयोग अपने विद्यालय में करें जिससे विद्यालय का प्रत्येक छात्र निपुण बन सके। प्रशिक्षण में बताया गया की शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 2026-27 तक तीन वर्ष से लेकर नौ वर्ष तक के बच्चों को बेहतर समझ और संख्यात्मक ज्ञान के साथ पढ़ाई में प्रवीणता के लिये यह राष्ट्रीय पहल है। इसका लक्ष्य बालवाटिका, कक्षा एक, दो और तीन तक के बच्चों को निपुण बनाना है। प्रशिक्षक हरिश्चंद्र ए आर पी ने सीखने के सिद्धांत और उपचारात्मक शिक्षण के बारे में बताया। इस सम्बंध में गतिविधियां भी कराई गई। प्रशिक्षक जयप्रकाश नारायण ने नई शिक्षा नीति को विस्तार से बताया और डिकोडिंग पर चर्चा की। प्रशिक्षक दिनेश कुमार ने साप्ताहिक आकलन और एफएलएन के बारे में बताई। एआरपी चंद्रभान अरुण प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे। दीपक कुमार, राकेश कुमार, सुमित कुमार, सत्रुघ्न गुप्ता, कृष्ण मोहन पाण्डेय, राम प्रकाश, जयवीर सिंह, जागृति चौधरी, वंदना आदि शिक्षकों ने सहित कुल 100 अध्यापकों ने पहले दिन प्रशिक्षण प्राप्त किया।