उपमुख्यमंत्री नें बिकास कार्यों की, की समीक्षा बैठक, सोनभद्र
विकास कार्यों की उप मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक गौ- आश्रय स्थल में गौ माता की पूजा कर खिलाया चारा , उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पुलिस लाइन चुर्क में हेलीकॉप्टर से पहुंचे और स्टाफ कार द्वारा सर्किट हाउस गए जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले। तदोपरांत पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार वह सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय तोरण द्वार का लोकार्पण किया। फिर भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उपमुख्यमंत्री ने गौ आश्रय स्थल रावर्ट्सगंज का निरीक्षण किया गौ माता की पूजा की और उन्हें अपने हाथों से गुड़ और हरी घास खिलाई। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देशित किया कि गौशालाओं में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्ट्रेट पहुंच उन्होंने उद्यमियों के साथ बैठक की और उनकी समस्याएं सुनी तथा उनके समाधान के अधिकारियों को निर्देशित किया। पत्रकारों से हुए रूबरू की चर्चा -------------------------------- उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सरकार की सभी योजनाओं के बारे में बताया। बहुचर्चित हर घर नल योजना पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना से इस जिले को जहां पीने का पानी उपलब्ध नहीं है जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं उन्हें भी स्वच्छ पानी मिलना शुरू हो जाएगा और यह कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। पत्रकारों ने जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार पर जब सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जिले में खनन विभाग हो या कोई अन्य विभाग उसे पूर्णतया भ्रष्टाचार मुक्त कराया जाएगा और जो भी व्यक्ति इस भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाएगा उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उप मुख्यमंत्री के जनपद आगमन पर जिले के किसानों को आस थी कि शायद वे जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की घोषणा करेंगे पर ऐसा नहीं हुआ। उप मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत लोढी में प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, आश्रम पद्धति विद्यालय व अमृत सरोवर एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत बेलाही परियोजना का भी निरीक्षण किया।