संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला 14 वर्षीय किशोर का शव , परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, मामले की पुलिस गहनता से कर रही जांच
दैनिक बुद्ध का सन्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर / बहराइच | बहराइच जिले के पयागपुर थाना अंतर्गत ग्राम हसुवापारा का मामला है जहां पर 14 वर्षीय किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता हुआ शव मिला| सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस बहराइच भेज दिया | पुलिस सभी पहलुओं की सघनता से जांच कर रही है ताकि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का पता लगाया जा सके | मिली जानकारी अनुसार थाना पयागपुर अंतर्गत हसुवापारा गांव में कल दोपहर से ही प्रभात कुमार तिवारी का पुत्र शिवांशु तिवारी 14 वर्षीय किशोर अचानक गायब हो गया ; पारिवारिक जनों ने काफी खोजबीन की ; लेकिन कहीं पता नहीं चला | आज तकरीबन शाम 4 बजे के आसपास जब घर की लड़कियां शौच करने के लिए पुलिया के पास बने शौचालय में गई तो ढाबली के अंदर बने फूस के मकान में किशोर का लटकता हुआ शव मिला ; फिर लड़कियों ने घर आकर बताया तो परिजन मौके पर दौड़े और किशोर का लटकता हुआ शव पाया फिर ऐसा दृश्य देखकर किशोर के पिता और परिजन शोकाकुल हो गए और रोने लगे तथा देखते ही देखते भारी संख्या में भीड़ भी जुट गई | पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतार कर कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस बहराइच भेज दिया | मृतक किशोर का नाम शिवांशु तिवारी पुत्र प्रभात कुमार तिवारी ग्राम हसुवापारा उम्र करीब 14 वर्ष है | किशोर के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है | पुलिस सभी पहलुओं की कई एंगल से सघनतापूर्वक जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद में ही घटना के सही कारणों का पता चल सकेगा |