उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर
खुनियांव के ग्राम पंचायत गौरडीह में पुस्तकालय का शुभारम्भ

सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड खुनियांव के ग्राम पंचायत गौरडीह के पंचायत भवन में बने पुस्तकालय का शुभांरभ शुक्रवार को ग्राम विकास अधिकारी सुजीत जायसवाल द्वारा किया गया।ग्राम विकास अधिकारी सुजीत जायसवाल ने बताया कि जिलाधिकारी डा0राजा गणपति0आर की प्रेरणा तथा मुख्य विकास अधिकारीजयेन्द्र कुमार के निर्देशन में उक्त पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तकें धार्मिक पुस्तकों सहित सामान्य ज्ञान आदि की पुस्तकें उपलब्ध कराई गई जो ग्राम पंचायत के प्रतियोगी छात्रों विद्यार्थीयों तथा ग्राम पंचायत के नागरिक गण इस पुस्तकालय से लाभ उठा पायेंगे। उन्होंने ने बताया कि खण्ड विकास अधिकारी अरुण श्रीवास्तव एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत आशुतोष मिश्र द्वारा सुपरवीजन किया जाता रहा।इस अवसर पर ग्राम प्रधान सहित अन्य नागरिक एवं छात्र उपस्थित रहे।