गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

एस एस ओ इन्द्रजीत सेवा निवृत्त होने पर भाव भिनी बिदाई, सोनभद्र

पसही फीडर पर तैनात एस एस ओ इंद्रजीत की हुई भावभीनी विदाई। फीडर कर्मचारियों ने अंगवस्त्र व फूल माला पहनाने के बाद नम आंखों से किया विदा। विदाई समारोह में एस एस ओ के छलके आशू। पसही स्थापित 33/11 केवीए पर 30 वर्षों से तैनात रहे टी जी टू इंद्रजीत को सेवानिवृत्त होने पर आज विदाई सम्मान समारोह आयोजित कर संविदा कर्मियों व स्टॉप के द्वारा किया गया। बताते चलें कि पसही उपकेंद्र से लगभग सौ गाँवों को बिजली आपूर्ति की जाती है। जहां इंद्रजीत एस एस ओ द्वारा अपने कर्मठता, सहन शीलता के नाम से जाना जाता रहा है। बताया जाता है जब से यहाँ इनकी तैनाती की गई तब से सेवानिवृत्त तक लगन और निष्ठा से कार्य किया और लोगों के दिलों पर राज किया। सेवानिवृत्त होने के बाद आज परिसर में भाव भीनी विदाई समारोह में कर्मचारियों ने फूल मालाओं से लाद दिया गया अंग वस्त्रम भेंट कर उनके हौसले बुलंद किया ।इस दौरान एस एस ओ ने कहा कि आप सभी लोगों स्नेह और प्यार जो मिला मुँह से ब्यान नहीं किया जा सकता।आप लोग ईमानदारी से अपने कर्तव्य को निभाने का काम करेंगे यह कहते हुए उनके आँख से आशु छलक पड़े।इस दौरान राजकुमार टी जी टू, नितेश कुमार मौर्य,, एस एस ओ ज्ञान प्रकाश सिंह, एस एसओ करन चौहान, लाइन मैन सुनील, कपिल सहित उपकेन्द्र के सभी संविदा कर्मचारियों के साथ पास पड़ोस के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button