उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर
डीएम के साथ एसपी ने शिव मन्दिर तथा राम जानकी मन्दिर में पहुंचकर किया पूजा अर्चना

भारत भारी/सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत भारत भारी में स्थित ऐतिहासिक पौराणिक तीर्थ स्थल भारतेश्वर नाथ मन्दिर में सुबह से ही श्रद्धालुओ ने भारी संख्या में जलाभिषेक किया। इस अवसर पर सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी डॉ0 राजा गणपति आर0 साथ में पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन ने भी शिव मन्दिर तथा राम जानकी मन्दिर में पहुंचकर पूजा अर्चना किया। जिलाधिकारी ने मेले के सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा साफ सफाई रखने का निर्देश भी दिये। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के साथ उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित व भारत भारी अधिशासी अधिकारी राजन गुप्ता भी मौजूद रहें।