बस्ती : जिम्मेदारों की चुप्पी से रुधौली क्षेत्र में फर्जी स्कूलों की आई बाढ़
आधा सत्र बीता, गैर मान्यता विद्यालयों पर नहीं हुई कार्यवाही
दैनिक बुद्ध का सन्देश
रुधौली/बस्ती। जनपद के रुधौली क्षेत्र में गैरमान्यता विद्यालयों की बाढ़ सी आ गयी है और अभिभावक लूटे जा रहे हैं परन्तु पूरे मामले में बेसिक शिक्षा के जिम्मेदारों की चुप्पी को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गरम है। शासन के लाख कोशिशों के बावजूद रुधौली में गैरमान्यता विद्यालयो के संचालन पर लगाम लगना सम्भव नही हो पा रहा है। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में साल दर साल घट रहे नामांकन के बावजूद भी बेसिक शिक्षा के जिम्मेदारों की नींद नहीं खुल रही है। समय रहते यदि क्षेत्र के गैरमान्यता विद्यालयों के संचालन पर विभाग रोक लगा ले जाए तो एक तरफ परिषदीय विद्यालयो में नामांकन बढ़ जायेगा दूसरी तरफ अभिभावकों की जेब भी कटने से बच जायेगी । बेसिक शिक्षा के जिम्मेदारों व गैरमान्यता विद्यालयों के बीच बेसिक शिक्षा के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं नामांकन बढ़ाने को लेकर विभाग द्वारा पीसे जा रहे हैं और कार्यवाही के डर से शिक्षक मौनधारण किए हुए हैं।