सिद्धार्थनगर : शिक्षक विधायक ने नगर निकाय से संबंधित पूछा तारांकित प्रश्न, शासन ने मांगा डीएम से जवाब
दैनिक बुद्ध का संदेश
उस्का बाजार/सिद्धार्थनगर। गोरखपुर, फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधायक ध्रुव कुनार त्रिपाठी ने जनपद के नगर निकायों में वर्ष 2023 से निर्मित सड़क व नालों से संबंधित तारांकित प्रश्न पूछा है़। इस पर शासन ने जिलाधिकारी से उत्तरालेख उपलब्ध कराने के लिए कहा है़। शिक्षक विधायक ने प्रदेश के नगर विकास मंत्री से जानकारी चाहा है़ कि सिद्धार्थनगर के नगर पालिका व नगर पंचायत में एक अप्रैल 2023 से निर्मित कितनी सड़कों व नालों का स्थलीय निरीक्षण किया गया है़ और उसमें कितनी अनियमितताएं मिली हैं। साथ ही जांच में मिली अनियमितताओं के संबंध में प्राकलन के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य न होने पर किस पर उत्तरदायित्व निर्धारित किया गया और कार्रवाई किया गया। शिक्षक विधायक ने जांच में प्राप्त हुई अनियमितताओं के बाद भी भुगतान होने संबंधी आख्या भी मांगा है़। प्रदेश शासन के अनुसचिव रवींद्र सिंह ने नगरीय निकाय के निदेशक व जिलाधिकारी से शिक्षक विधायक द्वारा पूछे गए तारांकित प्रश्न से संबंधित उत्तर एक सप्ताह में उपलब्ध कराएं।