अपर पुलिस अधीक्षक नें पैरवी कारों,एसपीओ की मिटिंग कर दिया आवश्यक निर्देश,,, सोनभद्र
*अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा ऑपरेशन कन्वेंशन के सम्बन्ध में जनपद के समस्त थानों के पैरवीकारों, डीजीसी क्रिमिनल, एसपीओ की मीटिंग कर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश –*
शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह द्वारा पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र सभागार कक्ष में जनपद के समस्त थानों के पैरवीकारों, डीजीसी क्रिमिनल व एसपीओ की मीटिंग ली गयी । उक्त मीटिंग में पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह द्वारा सर्वप्रथम पैरवीकारों से उनकी समस्याओं के सम्बंध में जानकारी की गयी तथा उक्त के निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया तथा कन्वेंशन पोर्टल से संबंधित अभियोगो के संबंधित समीक्षा की गई । तदोपरान्त व्यक्तिगत रूप से समस्त पैरवीकारों से उनके कार्यों के सम्बंध में जानकारी ली गयी तथा इस सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह द्वारा पैरवीकारों द्वारा सम्मन तामिल, एनबीडब्लू, वारंट तथा मा0 न्यायालय सम्बंधी पत्रों के सम्बंध में उनके कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।