गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

मानव जीवन के अस्तित्व के लिये बृक्ष अत्यंत आवश्यक, लाल बिहारी यादव,, सोनभद्र

विधान परिषद में प्रतिपक्ष नेता एवं शिक्षक एम एल सी लाल बिहारी यादव ने जनपद में भ्रमण के दौरान बृहस्पतिवार को मां विन्ध्यवासिनी इंटर कॉलेज पांपी में बृक्षारोपड़ किया , इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मानव जाति के अस्तित्व के लिए बृक्ष अत्यंत आवश्यक है, बृक्ष हमेशा से पूज्यनीय रहे हैं, वर्तमान परिस्थितियों में जब पूरे वायु मंडल में तेजी से प्रदूषण फैल रहा है ऐसी स्थिति में बृक्षों का संवर्धन बहुत ही आवश्यक है, इसके पूर्व जनपद की सीमा में प्रवेश करते ही शिक्षक एम एल सी का शिक्षकों के साथ ही सैकड़ों की संख्या में लोगों ने जोरदार स्वागत किया, मोती सिंह इंटर कॉलेज धौरहरा, बाबा बिहारी इंटर कॉलेज भरकवाह, डाक्टर राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय डिलाही के शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, अपने सम्बोधन में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि समाज के हर ब्यक्ति के दु:ख सुख में शामिल होने का प्रयास करना चाहिए, लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए किसी पार्टी या संगठन की आवश्यकता नहीं है, हमारे लिए हर ब्यक्ति सम्मानित है, उन्होंने कहा कि समय रहते हमें बूथ स्तर तक मजबूत टीम तैयार कर लेना चाहिए,सभी का सम्मान करते हुए सबके लिए हमेशा उपलब्ध रहने का प्रयास किया जाना चाहिए, गाँव के लिए बुनियादी स्तर पर समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहना चाहिए, इसअवसर पर सपा जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव, विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रबोध कुमार सिंह, काशी प्रसाद मौर्य, बुद्धि नाथ यादव, सतीश कुमार सिंह, सरोज कुमार सिंह, वीरेंद्र बहादुर यादव, नन्दलाल यादव, बृजेश सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे!

Related Articles

Back to top button